काला हिरण शिकार केस: सलमान की सजा का किसी भी वक्त हो सकता है ऐलान, जमानत पर सस्पेंस बरकरार

काले हिरण शिकार केस में 20 साल बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सलमान खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया है. काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई है.
राजस्थान पत्रिका के मुताबिक, काला हिरण शिकार के कांकणी गांव वाले केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ-साथ खबर ये भी है कि उन्हें हाथों हाथ जमानत मिल गई है. लिहाजा उन्हें जेल नहीं जाना होगा. हालांकि अभी सजा का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
बताया जा रहा था कि अगर सलमान को तीन साल या उसके ज्यादा की सजा होती है तो उन्हें हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी क्योंकि सेशन कोर्ट इस बात की इजाजत नहीं देता. बता दें कि सलमान खान समेत सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली और नीलम पर यह केस लगभग 20 साल पहले 1998 में हुआ था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग राजश्री प्रोडक्शन के तहत बन रही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. एक अक्टूबर 1988 की शाम सभी ने काम खत्म किया और शिकार के लिए निकल गए. इसी रात काकंणी गांव के लोगों ने गोली की आवाज सुनी थी.