नहीं रहे इस मशहूर बाॅलीवुड एक्ट्रेस के पिता
कैच ब्यूरो
| Updated on: 4 July 2017, 14:01 IST

सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली का अचानक निधन हो गया. दुबई में इन दिनों पति और बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रहीं सेलिना जेटली आनन-फानन में इंदौर अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंची.
आपको बता दें कि सेलिना जेटली के पिता आर्मी में थे और पिछले कुछ समय से काफी बीमार भी थे. सेलेना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और दूसरी बार जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. सेलिना पहले से 5 साल के जुड़वा बेटों की मां हैं.
सेलिना जेटली नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने दुबई में अपनी और ईशा देओल की बेबी बंप में तस्वीर शेयर की थी.
First published: 4 July 2017, 14:01 IST