मेघना गुलजार के साथ इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण, पैपराजी से पूछा- मेरे पति आकर गए ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer singh) बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दीपिका पादुकोण का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने पति के बारे में पैपराजी से पूछते हुए नजर आ रही है. जिसका क्लिप जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल रविवार को रणवीर और दीपिका पादुकोण ने एक इंवेट में शिरकत की. इस दौरान जब दीपिका रेड कार्पेट पर चलकर आईं तो वो पैपराजी से पूछ रही थी कि मेरे पति आकर गए क्या? वीडियो में दीपिका पादुकोण छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलजार संग नजर आईं.इवेंट में दीपिका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. उसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को आ गया है. रणवीर सिंह से शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में वो एसिड सर्वाइवर के किरदार में नजर आ रहीं हैं. इसी के साथ फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. इसमें दीपिका उनकी पत्नी बनी हुईं हैं.
First published: 10 December 2019, 13:10 IST