जानें कैसे कोरियोग्राफर गणेश ने घटाया 85 किलो वजन?

गाने 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे' में एक भारी भरकम डील-डौल और गजब की लचक वाले एक डांसर को आपने डांस करते देखा होगा. वह डांसर गणेश आचार्य थे. उस समय उनके डांस को देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी.
इस कोरियोग्राफर ने लगभग 85 किलो वजन घटा लिया है और वे जबरदस्त फिट नजर आ रहे हैं. वजन घटाने की बात को लेकर उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए मुश्किल था. मैं लंबे समय से अपने शरीर पर काम कर रहा था. अपनी फिल्म 'हे ब्रो' के लिए मैंने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इसके बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया था. वही वेट कम करना था... कुछ और भी घटा लिया."
गणेश अपने वजन घटाने पर एक वीडियो रिलीज करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूट्यूब पर उनकी बॉडी की यात्रा दिखाई देगी. बता दें कि 2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के गाने 'हवन करेंगे' को कोरियोग्राफ करने के लिए गणेश आचार्य को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उन्होंने कहा, "वजन घटाने के पीछे एक सोच थी कि मुझे करना ही है. लोगों ने गणेश को मोटा ही देखा है. मैं इस इमेज को बदलना चाहता था. मैंने अभी तक लगभग 85 किलो वजन कर लिया है."