इंतजार खत्म... 'दंगल' आैर 'काबिल' के ट्रेलर रिलीज की डेट आर्इ सामने

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और ऋतिक रोशन की 'काबिल' फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इन दोनों के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ गई है. 'दंगल' का ट्रेलर 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. वहीं, 'काबिल' का ट्रेलर दिवाली के मौके पर जारी किया जाएगा.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बताया कि 'दंगल' का ट्रेलर कब रिलीज किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट में बताया, '20 अक्टूबर है दंगलवार...दंगल के ट्रेलर के लिए हो जाओ तैयार.'
Yo Dangal karega sabki bolti bandh – bas do din mein. Iss #Dangalvaar rahiyo taiyaar #DangalTrailer out on 20th Oct! pic.twitter.com/9oCZ1J8tS5
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) October 18, 2016
वहीं 'काबिल' का ट्रेलर दिवाली के मौके पर जारी किया जाएगा. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी. यह 26 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
#KAABIL Trailer will release on Diwali.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) October 18, 2016
'दंगल' में आमिर खान एक पहलवान के किरदार में नजर आने वाले हैं. दंगल' एक बायोपिक है, जो पहलवान महावीर सिंह फोगट की जीवन पर आधिारित है. महावीर सिंह ने अपनी बेटियों को भी तमाम विरोध के बावजूद कुश्ती के मैदान में उतारा था. आमिर फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे, फिल्म में उनके अपोजिट साक्षी तंवर नजर आएंगी.
First published: 18 October 2016, 16:34 IST