इस खास अंदाज में कंगना मनाएंगी दिवाली, पूरा हिमाचल कर रहा इंतजार

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सियल गर्ल कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश के मनाली की वादियों में बसेंगी. कंगना रनौत के मनाली में बन रहे बंगले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
इसी दीपावली को उनका ये बंगला उस समय गुलजार होगा, जब खुद कंगना यहां आकर दीपों की जगमगाहट करेंगी. कंगना दीपावली मनाने यहां आ रही हैं. ये खबर सुनकर मनालीवासी खासे उत्साहित हैं.
हालांकि पर्यटन की दृष्टि से मनाली ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बना ली है लेकिन कंगना का नाम जुड़ने से मनाली की लोकप्रियता को अलग पहचान मिल गर्इ है. इन दिनों कंगना सुर्खियों में हैं, जिसके चलते अब उनके बंगले को लेकर भी चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि कंगना का ये बंगला उनकी पिता की भी इच्छा रही है और दीपावली पर कंगना का यहां आना लोगों के लिए उत्साह बढ़ाने का काम कर रहा है. मनालीवासियों को कंगना के यहां आने से अपनी ये दीपावली खास लग रही है और कंगना के पड़ोसी तो उनका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.