करीना ने डिलीवरी के बाद की धमाकेदार वापसी, अगली फिल्म के लिए मिलेंगे 6 करोड़ रुपये

फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए इस समय करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी के वजन को घटाने में लगी हुई हैं. अब ऐसी रिपोर्ट हैं कि उन्हें एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस को काफी स्ट्रॉन्ग रोल दिया गया है. जिसमें उन्हें अपनी उम्र को ही निभाना है जिसकी वजह से स्टार काफी खुश हैं. जहां एक तरफ यह प्रोजेक्ट काफी शुरुआती चरण में हैं वहीं ऐसी अफवाहे हैं कि इसके लिए एक्ट्रेस को 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. ऐसा लगता है कि करीना के मां बनने का असर उनकी फीस पर नहीं पड़ा है. इसकी एक वजह उनका बॉलीवुड में टैलेंटिड और खूबसूरत एक्ट्रेस होना है.
एक्ट्रेस को आखिरी बार आर बाल्की की फिल्म की एडं का में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया. पहले ऐसी खबरें थीं कि करीना और करण जौहर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं लेकिन बाद में यह खबर गलत साबित हुई. वहीं आपको बता दें कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी जिनकी तस्वीर यूके की ब्राइडल मैगजीन के कवर पेज पर छपेगी. पिछले हफ्ते करीना दो दिन के फोटोशूट के लिए दुबई गई थीं.