CM तीरथ सिंह रावत के बयान पर पहले नातिन नव्या और अब जया बच्चन का फूटा गुस्सा, बोली- सोच-समझकर बात कहें

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में महिलाएं के पहनावे पर ऐसा बयान दिया है कि अब उसपर विवाद खड़ा हो गया है. सीएम के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब जया बच्चन ने भी इस पर टिप्पणी की है.
जया ने साफ तौर पर का है कि इस तरह के बयान सीएम को नहीं देना चाहिए. उच्च पदों पर रहने वालों को सार्वजनिक बयान ऐसा नहीं देना चाहिए. आप आज के वक्त में ऐसी बातें कैसे कहते हैं. आप तय करेंगे कि कौन सुसंस्कृत है और कौन कपड़े पर आधारित नहीं है, यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति बुरी मानसिकता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है.
जया बच्चन ने सीएम के कपड़ो को लेकर दिए गए बयान को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने इस पर अपनी खुलकर राय रखी है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस गुल पनाग, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, दिल्ली महिला आयोग की चेयर पर्सन स्वाति मालीवाल संग अन्य ने अपनी फोटो शेयर कर सीएम तीरथ सिंह रावत को मुंहतोड़ जवाब दिया है. गुल ने कमेंट करते हुए लिखा, ' अपनी फटी जींस निकाल रही हूं. '
Such statements don't befit a CM. Those on higher posts must think & make public statements. You say such things in today's times, you'll decide who's cultured & who's not based on clothes! It's bad mindset & encourages crimes against women: SP MP Jaya Bachchan on Uttarakhand CM pic.twitter.com/QsdjGRU43d
— ANI (@ANI) March 18, 2021
बताते चलें कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को नशीले पदार्थों के सेवन पर दो दिन का कार्यशाला के उद्धाटन समारोह में मौजूद थे. यहां उन्होंने कहा कि रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है. इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं. मुख्यमंत्री ने इसे कैंची से संस्कार कहा.
मुख्यमंत्री ने कहा अब हम अपने बच्चों को कैंची से संस्कार दे रहे हैं. घुटने दिखाना, रिप्ड जींस पहनना अमीर बच्चों की तरह दिखना है. ये सब कहां से आ रहा है, ये घर से नहीं आ रहा ? इसमें शिक्षकों या स्कूलों की क्या गलती है? मैं अपने बेटे को घुटनों से फटी जींस में कहा ले जा रहा हूं? अपने घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं है, क्या ये सही है? हम ये सब पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहे हैं. जबकि पश्चिमी दुनिया हमारा अनुसरण कर रही है, अपना शरीर ढक कर...योग कर रही है.
जींस कमेंट पर भड़की अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, कही ये बात
First published: 18 March 2021, 17:28 IST