पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन ने किया ये नेक काम

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पर्यावरण के लिए एक नेक काम किया है जिसे जानकर आपका प्यार उनके लिए दो गुना हो जाएगा. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने पर्यावरणविद अफरोज शाह को एक खुदाई मशीन और एक ट्रैक्टर भेंट किया है. बता दें कि अफरोज वर्सोवा समुद्र तट (बीच) को साफ और स्वच्छ रखना चाहते हैं. इसी वजह से बिग बी ने बीच की सफाई करने के लिए उन्हें ये भेंट की है.
Week 115 ::: - Pollution and Marine litter chronicle .
— Afroz Shah (@AfrozShah1) December 29, 2017
1. Saturday.
i ) 10 to 12 am - Mindset change workshop with residents. No Littering of plastic into the ocean.
ii ) 3 to 5 pm -Beach cleaning.
2. Sunday.
i) 10 to 12 am -Tree plantation.
ii ) 3 to 5 pm -Beach cleaning. pic.twitter.com/JdWvHTQBOu
गौरतलब है कि अमिताभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' के बड़े समर्थक हैं. यहां तक कि अमिताभ ने स्वच्छता के लिए किए गए कुछ विज्ञापनों को फ्री में शूट किया है. बहरहाल इस बाबत उन्होंने गुरुवार को वर्सोवा बीच की कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "एक नेक काम के लिए भेंट देने का आनंद सबसे संतुष्टिदायक अनुभव है, जैसा कि मैंने आज दिया, वर्सोवा समुद्र तट की सफाई के लिए एक खुदाई मशीन और ट्रैक्टर भेंट किया."
Week 115 - Marine Litter chronicle.
— Afroz Shah (@AfrozShah1) December 28, 2017
Our dear @SrBachchan gifted us a Jungli excavator and tractor by @escortsgroup
Today the engines were fired by him. Love and love and love for holding our hands tight. Sir , you are a torch of light in this fight to #BeatPollution . pic.twitter.com/0PKSG46Cvx
पर्यावरणविद अफरोज शाह ने भी इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, "यह उपहार उन्हें अपने 'प्रिय मित्र' से मिला है" बता दें कि अमिताभ बच्चन से पहले समुद्र तट की सफाई के लिए एक्टर रणदीप हुडा, हाल ही में पेटा पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गईं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और दिया मिर्जा ने भी अपना समर्थन दिया है.
First published: 29 December 2017, 15:53 IST