सलमान खान की 'दबंग 3' की कहानी रिलीज से पहले आई सामने! भाईजान निभाएंगे ये दमदार किरदार

सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाई और एक्टर अरबाज खान 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और इसका डायरेक्शन इस बार कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म 'दबंग 3' के एक्शन सीन्स को इंदौर के मंडेश्वर में फिल्माया जाएगा और इससे पहले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है. जिससे पता चल गया है कि सलमान इस बार क्यो रोल प्ले करने की तैयारी में हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान पुलिस के किरदार से पहले यंग चुलबुल पांडे के रूप में एक लोकल गुंडे की भूमिका निभाएंगे. इस बार मेकर्स चुलबुल पांडे की पिछली ज़िन्दगी को दिखाएंगे और उन्होंने पुलिस फोर्स में कैसे प्रवेश किया. यहां तक कि खलनायक सुदीप को चुलबुल की पिछली जिंदगी में पहली बार दिखाया जाएगा.
इंदौर में शूटिंग के बाद 'दबंग 3' की टीम महाराष्ट्र लौट सकती है मैराथोन प्रोग्राम के लिए जो कि 80 दिनों का होगा. इसके बाद सलमान खान की फिल्म 'भारत' के रिलीज से पहले फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म करने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है.तो वहीं सलमान खान की इस साल फिल्म 'भारत' और 'दबंग 3' रिलीज होगी. तो वहीं फिल्म इंशाल्लाह भी सलमान खान ने साइन कर दी है.
नशे में धुत इस एक्ट्रेस ने मुंबई की सड़क पर रातभर मचाया हंगामा, पुलिस वालों को मारे थप्पड़ और..
First published: 2 April 2019, 13:10 IST