20 साल बाद पता चला दीपक तिजोरी की पत्नी उसकी पत्नी नहीं...

रिश्तों में तल्खी का परिणाम कर्इ बार तलाक के रूप में सामने आता है. फिर चाहे आम आदमी हो या कोर्इ सेलिब्रेटी. हालांकि ये मामला काफी अलग है, इस मायने में कि दीपक तिजोरी ने जिनसे तलाक मांगा है वो तो उनकी पत्नी भी नहीं है.
हुआ यूं कि बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी दीपक तिजोरी से उनकी वाइफ शिवानी ने तलाक मांगा है. और बात इतनी बिगड़ गई कि शिवानी ने उनको घर से बाहर निकाल दिया. ये दोनों गोरेगांव में 4BHK में रहते हैं और काफी समय से इनके बीच अनबन चल रही है. खबर के अनुसार, शिवानी ने दीपक से तलाक मांगा है और बदले में जिस राशि की डिमांड उन्होंने की है, वह दीपक देने में असमर्थ हैं.
पर्सनल लाइफ में बुरा दौर देख रहे दीपक को एक झटका और लगा. दीपक को पता लगा कि शिवानी की उनसे दूसरी शादी थी. अपने काउंसलर की मदद से दीपक को जानकारी मिली कि उनसे शादी से पहले शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. इस वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्नी नहीं माना जा सकता.