हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स से नवाजी गईं दीपिका, कहा- मेरे लिए प्रसिद्धि महत्वपूर्ण नहीं

हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स में एंटरटेनर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजी गईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उनके लिए प्रसिद्धि ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. 'पद्मावत' स्टार ने रविवार को यहां एक स्टाइलिश सफेद परिधान में पुरस्कार समारोह में भाग लिया.
दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यह नहीं कहूंगी कि प्रसिद्धि मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं निश्चित रूप से यह कहना चाहूंगी कि मैं जिस तरह के उद्योग में काम कर रही हूं, और मैं जैसा काम कर रही हूं, पैसा और प्रसिद्धि इसका हिस्सा है, और इसे अनदेखा नहीं कर सकती."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप प्रसिद्धि को अनदेखा कर सकते हैं. मैं जो काम करती हूं, यह उसी का हिस्सा है. मुझे अपना काम पसंद है. पिछले 10 वर्षो में मैंने जो काम किया है, उससे मैंने बहुत कुछ सीखा और अपने काम का आनंद लिया और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं जो काम करूंगी उसका भी आनंद लूंगी."
-आईएएनएस
First published: 12 March 2018, 15:29 IST[PIC] Deepika Padukone and Rajkummar Rao at the #HelloHallOfFameAwards 😍 #HHOF2018. RT if you want to see this talented duo in a film! pic.twitter.com/NkZJyD9eJi
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 11, 2018