दीपिका ने 'पद्मावत' से लिया सबक, कभी नहीं करेंगी ये काम

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' शुरुआत से ही विवादों में रही. फिल्म को लेकर विवाद रिलीज के बाद भी थमा नहीं है. फिल्म को लेकर हो रहे विरोध से फिल्म की स्टार कास्ट भी बहुत परेशान रही है. फिलहाल स्टार कास्ट थोड़ी बहुत सुकून महसूस कर रही होगी क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है.
बता दें कि करणी सेना और कई राजपूती संगठनों द्वारा बढ़ते हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई थी. लेकिन हंगामा नहीं रुका. यहां तक कि फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स और राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गईं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से फिल्म को हरी झंडी मिल गई. इस बीच 'पद्मावत' से इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने एक सबक लिया है.

दरअसल, फिल्म पद्मावत में रानी 'पद्मावती' का किरदार निभा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादिकोण ने ठान ली है कि वो कभी भी बड़े परदे पर कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.
ये भी पढ़ेंः 'पद्मावत' ने तोड़ा 'बाहुबली', 'पीके' और 'दंगल' का रिकॉर्ड, कमाई है चौंकाने वाली
इस बाबत एक इवेंट में उनसे इस तरह का सवाल पूछा गया था कि क्या वो आगे भी इस तरह के किरदार निभाएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा- 'इतना होने के बाद कभी नहीं.'

दीपिका ने आगे बताया, 'करणी सेना की धमकियों और विरोध के बाद भी मेरे पैरेंट्स को पूरा भरोसा था कि मैं खुद को संभाल सकती हूं. उन्होंने मुझे और मेरी बहन दोनों को सही और गलत का फर्क करना सिखाया है. सच के साथ डटकर खड़े रहना सिखाया है.' साथ ही रानी पद्मावती के किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को इस रोल (पद्मावती) के बहुत करीब पाया. लेकिन वो किरदार बहुत गहराई के साथ गढ़ा गया था.'
First published: 29 January 2018, 13:27 IST