रणवीर की ड्रेस देख दीपिका के उड़े होश, जानें क्या था रिएक्शन...

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं, जो हमेशा अपने कपड़ों के साथ नए-नए प्रयोग करते हैं. कुछ आउटफिट में वे बेहद हैंडसम दिखाई देते हैं, तो कुछ में उनका बेहद मजाक उड़ाया जाता है.
शुक्रवार को जी क्यू (इंडिया) पत्रिका द्वारा जारी 2017 के 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीय में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम शामिल हुआ. इस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर जारी की. एक ओर जहां रणवीर को बधाईयां मिल रही थी, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण उनके लुक का मजाक उड़ा रही थीं.
रणवीर ने ट्विटर पर जो फोटो जारी की थी, उसमें अभिनेता काले रंग के डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के आउटफिट में नजर आए. रणवीर की इस तस्वीर को ट्विटर पर री-पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा- "नहीं...!" इसके साथ उन्होंने तीन इमोटिकॉन भी लगाए, जिसकी आखें बंद है. रणवीर और दीपिका दोनों ही अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधते हैं, ऐसे में रणवीर की तस्वीर पर दीपिका का यह रिएक्शन अद्भुत है.
Aap? Yahaan? Ji, Kyun? #GQ #GQPowerList @gqindia pic.twitter.com/g2VMUWXiJJ
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 7, 2017
First published: 9 July 2017, 9:15 ISTNoooooooo!🙈🙈🙈 https://t.co/kAHhvWuqqK
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 8, 2017