सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर रणवीर सिंह ने खुद को किया ट्रोल, दीपिका ने लिए मजे

कोरोना वायरस coronavirus से जंग में देश 3 मई तक लॉकडाउन है. इसके चलते हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे अपनी हर एक्टिविटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब रणवीर सिंह को जब कुछ नहीं समझ आया तो उन्होंने अपनी एक एडिट की हुई तस्वीर पोस्ट कर दी.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में रणवीर सिंह एक बाघ के पास बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर ने फोटो में ऑरिजनल चेहरे की जगह अपना चेहरा रिप्लेस किया हुआ है. तस्वीर पोस्ट होने के बाद इसपर तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इसपर कमेंट किए. यहां तक की उनकी पत्नी दीपिका ने भी बड़ा मजेदार कमेंट किया.
जब पार्लियामेंट साथ में पहुंचे थे 'लंकेश' और 'सीता' तो लोगों ने उन्हें देखकर ऐसा दिया था रिएक्शन
फोटो में रणवीर के लुक पर दीपिका ने उनकी टांग खींची. रणवीर ने ये पोस्ट शेयर कर इसपर कैप्शन के तौर पर हंसने वाले इमोजी बनाए थे. इस पर दीपिका ने लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? तुम ज्यादातर वक्त ऐसे ही होते हो. इसके आगे दीपिका ने कुछ हंसने वाले इमोजी बना दिए.
वहीं अर्जुन कपूर ने कमेंट किया.
उन्होंने लिखा- 'बाबा के लिए ये बस एक आम दिन है.' वहीं गल्ली ब्यॉय में रणवीर के साथ काम कर चुके सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा- मैं आपके साथ हमनारे पुराने दिन बहुत मिस करता हूं. बताते चलें कि रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका भी नजर आएंगी. वो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
अब ऐसी दिखने लगीं हैं लारा दत्ता, फिल्मों से दूर अब ये काम कर रहीं हैं मिस यूनिवर्स
First published: 16 April 2020, 15:10 IST