दिया मिर्जा ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, शादी के डेढ़ महीने बाद हुईं प्रेग्रेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. रिपोर्ट्स है कि दिया मिर्जा शादी के डेढ़ महीने बाद प्रेग्रेंट हुई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दिया है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर कर अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर किया है. दीया मिर्जा के फैंस उन्हें और उनके पति वैभव रेखी को बधाई दे रहे हैं.
दिया मिर्जा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सौभाग्य मिला है...धरती मां के साथ एक होने का...जीवन की शक्तियों के साथ होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं...तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का...जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का. सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में...पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का.'

बताते चलें कि कुछ वक्त पहले ही दिया मिर्जा ने बिजनेस वैभव रेखी के साथ शादी की है. और शादी के एक महीने बाद ये दोनों अब हनीमून के लिए मालदीव पहुंचे थे. मालदीप से दीया ने अपनी कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें शेयर की थी जो उनके पति वैभव ने क्लिक की हैं. दीया की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे थी. वहीं इससे पहले साल की शुरुआत में दी दीया ने कहा था कि कोविड-19 महामारी सभी के लिए वेकअप कॉल है. और अब हम सभी को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए.
ब्लड कैंसर से लड़ रहीं हैं किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा-वो फाइटर हैं जल्दी ठीक होंगी
First published: 2 April 2021, 12:00 IST