कभी एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे ये स्टार्स, फिर हुआ ब्रेकअप और बन गए दोस्त

बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज के लव अफेयर की खबरें आए दिन सुनने को मिलती है. कभी कभी रिश्ते टूटते हैं तो कभी जुड़ते हैं. प्यार के टूटने और जुड़ने से परे कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो कभी एक दूसरे के प्यार में पागल हुआ करते थे, लेकिन फिर ब्रेकअप हुआ और प्यार गायब. लेकिन दोस्ती कायम रही. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बनकर रहे.
कैटरीना कैफ-सलमान खान
कैटरीना और सलमान के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में बनी रहीं. लेकिन दोनों किस वजह से एक दूसरे से अलग हो गए इसके बारे में ज्यादा किसी को कोई जानकारी नहीं है. कहा ये भी जाता है कि कैटरीना की रणबीर कपूर के साथ बढ़ती नजदिकियों की वजह से कैटरीना से सलमान दूर हो गए थे. हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए.दोनों को कई फिल्मों में साथ देखा गया.
कुशल टंडन-गौहर खान
बिग बॉस में कुशल टंडन और गौहर खान की कैमिस्ट्री कमाल की थी. दोनों को शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया, लेकिन बाद में दोनों का काफी खराब नोट पर ब्रेकअप हो गया. लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों ने अपने गिले शिकवे को भुलाते हुए दोस्ती कर ली. गौहर खान की एक तस्वीर पर कुशल ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की. जिसके रिप्लाई में गौहर ने थैंक्यू सो मच बोला था.
करीना कपूर-शाहिद कपूर
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद अलग हो गए. इसके बाद दोनों ने तकरीबन 7 साल तक दूरियां कायम रखीं.इसके बाद दोनों का एक अवॉर्ड शो में आमना सामना हुआ इसके बाद दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई.एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था कि उड़ता पंजाब फिल्म में करीना कपूर का नाम सबसे पहले मैंने ही सजेक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि मैं करीना की रेस्पेक्ट करता हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि वो अच्छी जिंदगी बिता रहीं हैं और मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं.
बिग बॉस 14 को नहीं फॉलो कर रही हैं शिल्पा शिंदे, फेक अफवाह फैलाने वालों पर लेंगी एक्शन
दीपिका पादुकोण-रणबीर सिंह
दीपिका और रणबीर के लवस्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. दीपिका अपने इस रिलेशनशिप में इतना सीरियस थी कि वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थी. लेकिन बाद में एक दूसरे से अलग होने के बाद फिल्म ये जवानी है दीवानी और तमाशा में ये जोड़ी नजर आई. हालांकि अब दोनों दोस्त हैं.
शिल्पा शेट्टी- अक्षय कुमार
फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की अफेयर की खबरों से खूब बाजार गर्म रहा. लेकिन अक्षय का बाद में ट्विंकल खन्ना पर दिल गया इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने उनसे किनारा कर लिया. फिल्म धड़कन की रिलीज के बाद शिल्पा ने अक्षय कुमार के लिए पब्लिकली नाराजगी भी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया और कोई दूसरा मिल गया तो बहुत आसानी से मुझे छोड़ दिया. मैं काफी अपसेट हूं. इसके बाद राज कुंद्रा के साथ शिल्पा रिलेशनशिप में आ गई. हालांकि बाद में दोनों की दोस्ती हो गई.