टाइगर की 'बागी 2' का पंजाबी रिमिक्स सॉन्ग 'मुंडेया' रिलीज, होली पर मचा रहा है धूम

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी एक साथ फिल्म 'बागी 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसके बाद अब इस फिल्म का पहला गाना भी मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जो होली के मौके पर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म 'बागी 2' का 'मुंडेया' नाम का ये फर्स्ट सॉन्ग मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जिसे फिल्म की स्टारकास्ट ने शेयर किया है. बता दें कि फिल्म 'बागी 2' का ये गाना पंजाबी सॉन्ग मुंडेया का रीमिक्स है. इस गाने में टाइगर हमेशा की तरह बहुत ही एनर्जी से भरे हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को कुछ ही घंटे में एक मिलिययन के करीब व्यूज मिल गए हैं.

इस गाने में टाइगर के डांस के साथ उनकी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है. फिल्म 'बागी 2' के इस गाने को गिन्नी दिवान ने लिखा है और इसे नवराज हंस के साथ पलक मुच्छाल ने गाया है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में एक्शन सींस की भरमार है.

इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है साथ ही फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर रिलीज होने से पहले इस फिल्म के अगले पार्ट 'बागी 3' की भी घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में भी टाइगर नजर आएंगे. बहरहाल, फिल्म 'बागी 2' अगले महीने 30 मार्च को रिलीज होगी.