गोविंदा तीन एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे , बनेंगे 'राजू रंगीला'

80-90 के दशक में अपनी जबरदस्त कॉमेडी के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में छा जाने वाले गोविंदा एक बार फिर से बड़े परदे पर कमबैक कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से भले ही फिल्मों से दूर हैं गोविंदा लेकिन उन्होंने अपना कॉमेडी वाला अंदाज नहीं खोया है. इस बार भी हम सभी का भेजा फ्राई करने आ रहे हैं.
आपको बता दें 25 साल बाद गोविंदा फेमस प्रोड्यूसर पहलाज निहालनी के साथ काम करने वाले हैं. गौरतलब है कि साल 1993 में दोनों ने एक साथ फिल्म 'आंखें' में काम किया था. हालांकि इस बार निहालानी बतौर प्रोड्यूसर ही नहीं बल्कि इस अपकमिंग फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाले हैं.
इस फिल्म में गोविंदा के अलावा लीड रोल में तीन नई एक्ट्रेस भी नजर आने वाली हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक महीने से फिल्म की शूटिंग जारी है. वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए पहलाज निहालनी ने कहा कि गोविंदा 'राजू रंगीला' फिल्म में नजर आएंगे. निहलानी ने बताया गोविंदा इस फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

गोविंदा के अलावा फिल्म 'राजू रंगीला' में तीन नई एक्ट्रेस भी नजर आएंगी. इन तीनों एक्ट्रेसेज में से एक टीवी कलाकर दिगांगना सूर्यवंशी भी हैं. बता दें कि दिगांगना स्टार प्लस के फेमस शो 'वीर की अरदास वीरा' में नजर आ चुकी हैं. साथ ही आपको ये भी बता दें कि दिगांगना इस फिल्म के अलावा गोविंदा के ही साथ अपकमिंग रिलीज फिल्म 'फ्राइडे' में भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 11 मई को रिलीज हो रही है.
First published: 12 April 2018, 15:02 IST