Bigg Boss 14: टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच हुई झड़प, देखिए वीडियो

bigg boss 14: बिग बॉस 14 के रविवार के एपिसोड में कुछ खास देखने को नहीं मिला. शो में हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने शो को थोड़ा स्पाइस अप करने की कोशिश की थी. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है.जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच में एक झड़प देखने को मिल रही हैं.
जारी हुए प्रोमों में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टास्क को लेकर बहस होती दिख रही है. दोनों इस दौरान एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. जारी हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बताते चले कि बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस जर्नी पर गौहर खान ने सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किए थे. ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान ने गौहर से उन ट्वीट्स के बारे में बात की थी. अब सीजन 14 में जब दोनों एक मंच पर नजर आए तो दोनों के गेम खेलने का तरीका साफ नजर आ रहा है.
Kangana Ranaut : कंगना रनौत फिल्म सेट पर कुछ इस अदांज में आईं नजर, शेयर की तस्वीरें
इस सीजन में आए कंटेस्टेंट्स को फिलहाल फ्रेशर्स का टैग मिला है. जिन्हें अपने सीनियर्स यानी गौहर-सिद्धार्थ और हिना की सारी बातें मानकर उन्हें इंप्रेस करना था. इसके बाद शो के दूसरे दिन सीनियर कंटेस्टेंट गौहर खान ने अन्य सभी के काम तय किए. जबकि सिद्धार्थ शुक्ला ने ये देखा कि सोने के लिए किसे और कौन सा बेड दिया जाए.
गौहर का काम घर के अन्य सदस्यों के बीच किचन के काम का बंटवारा करना था. वहीं हिना खाना के बीबी मॉल, स्पा, जिन हिना खान देखरेख में रहेगा. इस सबकी इजाजत फ्रेशर्स को हिना खान से लेनी पड़ेगी.
Bigg Boss 14: टीवी पर आज से दस्तक देने जा रहा है बिग बॉस का नया सीजन, बस कुछ घंटो को इंतजार
First published: 5 October 2020, 11:00 IST