दीपिकाः मेरे करियर का सबसे मुश्किल गाना है 'घूमर'

आगामी फिल्म 'पद्मावती' के नए रिलीज गाने 'घूमर' में दीयों को अपने हाथों में घुमा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि यह उनके द्वारा अब तक किए गए गीतों से सबसे अधिक मुश्किल था.
संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म में शीर्ष भूमिका निभा रहीं दीपिका ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "घूमर गीत अब तक किए गए गीतों से सबसे अधिक मुश्किल था, लेकिन साथ ही मजेदार."
'घूमर' गीत बुधवार को जारी किया गया. इसमें समृद्ध राजपूत संस्कृति और परंपराओं को दिखाया गया है. इसमें दीपिका ने भारी ज्वेलरी और कपड़े पहने हैं और वह शानदार प्रस्तुति देते नजर आ रही हैं.
'पद्मावती' में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिनेता शाहिद कपूर दीपिका के किरदार के पति महारावल रतन सिंह की भूमिका में हैं, जबकि रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. मध्ययुगीन दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती पर आधारित फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.