गोवा के डीजीपी ने कहा, न देखें फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने ट्विटर पर लोगों से करण जौहर की हालिया फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का बहिष्कार करने की अपील की है.
मुक्तेश चंदर ने यह अपील इसलिए की है क्योंकि इस फिल्म महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी का कथित तौर पर अपमान किया गया है.
Md. Rafi was 1 of the greatest singers of India & needs no certificate from any1. If u r Rafi fan boycott this moviehttps://t.co/vuGbI4M3vw
— Muktesh Chander IPS (@mukteshchander) November 1, 2016
दरअसल गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर फिल्म के एक संवाद से दुखी हैं, जिसमें रफी के गायन की तुलना रोने से की गयी है.
फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनेता रणबीर कपूर से कहती हैं, ‘मोहम्मद रफी? वो गाते कम, रोते ज्यादा थे ना?’
I am musically connected to Rafi Saheb & play his songs on flute. Any uttrance against a great singer hurts his millions of fans like me.
— Muktesh Chander IPS (@mukteshchander) November 2, 2016
गौरतलब है कि महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने फिल्म के इस संवाद को लेकर आपत्ति प्रकट की है.
शाहिद ने कहा, "यह बहुत ही अपमानजनक है. मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है. मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी. मेरे पिता ने करण जौहर के पिता यश जौहर के लिए गीत गाए और अब उन्होंने यह किया है. मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है."
यह फिल्म पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के इसका हिस्सा होने के कारण पहले ही विवादों में रह चुकी है.
First published: 2 November 2016, 3:46 IST