बर्थडे स्पेशल: सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में केक काटने के बाद, मीडिया के साथ मनाया बर्थडे पहुंचे सितारे
कैच ब्यूरो
| Updated on: 27 December 2018, 10:32 IST

आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का 53वां बर्थडे है और सल्लू भाई के इस खास दिन पर देशभर के फैंस के साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी उनकी पार्टी का जश्न मनाने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचें. रात में 12 बजे सलमान के घर में उनके बर्थडे का केक काटा गया और इस दौरान कई बॉलीवुड सितारें उनके घर पहुंचें. सलमान खान ने तीन मंजिला केक अपने भांजे आहिल के साथ काटा और इस दौरान उनके पीछे उनके बॉडीगार्ड शेरा और बहन अर्पिता और कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर नजर आ रही हैं.
सलमान खान मीडिया से मिलने आए और वहीं साथ में केक भी काटा.
सलमान खान के बर्थडे बैश में शामिल होने के लिए एकट्र्रेस सोनाक्षी सिन्हा,मौनी रॉय,कैटरीना कैफ, एक्टर अनिल कपूर,वत्सल सेठ,जैकलीन फर्नांडिस,कृति सेनन, डीनू मोरिया,सुनील ग्रोवर,सोनू सूद,सोहेल खान,बॉबी देओल और भी कई सितारें पहुंचें.
First published: 27 December 2018, 10:18 IST