Happy Phirr Bhag Jayegi Box office Collection Day 2: भागते-भागते 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' शुक्रवार 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और फिल्ममेकर मुदासिर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने पहले दिन से अधिक कमाई की है. 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन फिल्म ने करीब 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब फिल्म की दो दिन की टोटल कमाई की बात करें तो 6.73 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म की कहानी की अगर हम बात करें तो फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को जहां पटियाला और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को दर्शाया गया था. वहीं, इस बार फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को पटियाला, अमृतसर और चीन से जोड़ा गया है. फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के राइटर और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने फिल्म को पाकिस्तान और भारत के बीच विवादों को फिल्म की डायलॉगबाजी में शामिल किया है.
#HappyPhirrBhagJayegi shows HEALTHY GROWTH on Sat... Sun is expected to be better... Opening weekend biz is expected to be in the same range as the first part [#HappyBhagJayegi had collected ₹ 10.71 cr]… Fri 2.70 cr, Sat 4.03 cr. Total: ₹ 6.73 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2018
साल 2016 में आई 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म का सीक्वेल है 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने भी अच्छी एक्टिंग की है. इस फिल्म की कहानी हैप्पी के यानी डायना पेंटी इर्द गिर्द थी, जो अपनी शादी वाले दिन प्लान के मुताबिक ट्रक में तो कूद जाती है लेकिन एक दूसरे ट्रक में कूदती है जो पाकिस्तान चला जाता है और फिर शुरू होता है सियापा और वो कॉमेडी जो लोग पसंद करते हैं. फिल्म में कास्ट की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा डायना पेंटी, जिमी शेरगिल , पियूष मित्रा और जस्सी गिल मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान-कटरीना ने माल्टा में पूरी की 'भारत' की शूटिंग, शेयर कीं Unseen Photos
First published: 26 August 2018, 12:55 IST