सलमान खान असल जिंदगी में भी हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े दबंग, इन स्टार्स ने ली थी दुश्मनी अब तक चुका रहे हैं कीमत

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जैसे फैंस ने नाम दिए हैं उनका मिजाज भी कुछ वैसा ही हैं. सलमान को दबंग खान कहा जाता है और वाकई में वो किसी दबंग से कम भी नहीं हैं. सलमान खान के फैंस उनकी किसी भी फिल्म को देखना नहीं भूलते और वो जहां भी जाते हैं भाईजान को देखने के लिए भीड़ उमड़ जाती है. इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं और आज हम आपको सलमान खान के साथ कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के रिश्ते को लेकर बताने जा रहे हैं. जिन्होंने सलमान से किसी ना किसी बात पर दुश्मनी मोल ले ली थी और आज भी भाईजान उनसे बात नहीं करते हैं.यहां देखिए पूरी लिस्ट-
विवेक ओबेरॉय

सबसे पहले सलमान खान की इस लिस्ट में नाम है एक्टर विवेक ओबेरॉय का जिनका रिश्ता भाईजान से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से इश्क की वजह से खत्म हो गया. ऐश्वर्या और विवेक के लव अफेयर के चर्चे हर तरफ छाए हुए थे और इससे पहले सलमान खान के साथ ऐश का रिलेशनशिप चल रहा था लेकिन उनके आते ही सलमान से ऐश अलग हो गई. इस पर सलमान विवेक से काफी गुस्साए थे और इतने पर बात खत्म नहीं हुई थी कि विवेक ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में सलमान खान को खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद से उनकी करियर तो खत्म हुआ ही साथ ही आज तक सलमान और विवेक की बात नहीं होती हैं.
अनुराग कश्यप

डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप को सलमान खान ने 'दबंग 2' के डायरेक्शन के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और उसके बाद एक्टर अरबाज खान ने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया था. ये बात यहां खत्म हो सकती थी लेकिन अनुराग के एक ट्वीट ने इस बात को बढ़ा दिया उन्होंने लिखा,"सलमान को लग रहा है कि वो मेरे भाई की जिंदगी बना रहा है, लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो दबंग 2 के जरिए पहले अपने भाई का करियर बना ले. मेरे भाई को उनकी जरूरत नहीं है बल्कि उनको हमारी जरूरत है.
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर से सलमान खान की दुश्मनी की वजह एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बनी थीं. कैटरीन कैफ ने सलमान खान को छोड़कर एक्टर रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था और उसी बीच दोनों स्टार्स के बीच रिश्ते गड़बड़ा गए थे. तब से आजतक रणबीर और सलमान के बीच कोई बातचीत नहीं होती हैं.
अरिजीत सिंह

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह भी सलमान खान से दुश्मनी मोल ले चुके हैं और एक बार भाईजान के गुस्से का शिकार सिंगर अरिजीत बन चुके हैं. इस दुश्मनी की वजह ये थी कि एक प्रोग्राम में सिंगर अरिजीत सिंह सो गए थे और उस इवेंट को सलमान खान होस्ट कर रहे थे. इसके बाद सलमान ने अपनी फिल्म से अरिजीत का गाना भी निकलवा दिया था और तभी से सलमान और अरिजीत में 36 का आंकड़ा हैं. अरिजीत ने उसके बाद से भाईजान की किसी फिल्म में गाना नहीं गाया है.
सोना मोहापात्रा

सिंगर सोना मोहापात्रा और सलमान खान के बीच दुश्मनी इस तरह से हुई कि सिंगर ने सलमान के एक बयान पर सिंगर ने आपत्ति जताई थी और तभी से भाईजान और सोना के बीच रिश्ते में खट्टास हो गई है.
ये भी पढ़ें- दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना की पत्नी गीतांजलि का हुआ निधन, लंबे वक्त से दिल की बीमारी से थीं परेशान
First published: 19 December 2018, 23:10 IST