22 साल बाद अलग होने जा रही है ये जोड़ी

2016 में कई बाॅलीवुड सितारों ने ब्रेकअप आैर तलाक की राह चुनी है. अब इसमें एक और नाम जुड़ता दिखाई दे रहा है और वो है हिमेश रेशमिया का.
खबरों की मानें तो हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल से अलग होने के लिए हाल ही में बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल की है. इस खबर की पुष्टि करते हुए हिमेश ने कहा, "कभी-कभी ज़िंदगी में अापसी समझ बहुत ज़रूरी होती है और इसी की खातिर मैंने और कोमल ने अलग होने का फैसला लिया है. इस फैसले में परिवार वाले भी हमारे साथ हैं. कोमल हमेशा ही हमारे परिवार का हिस्सा रहेंगी."
वहीं कोमल ने भी कहा, "हम दोनों एक-दूसरे की पूरी इज्जत करते हैं और अलग होने का फैसला हम दोनों का ही है. मैं उनके परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगी. वहीं मेरा परिवार भी उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा." आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया और कोमल की शादी को 22 साल हो चुके हैं.