'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' के सुपरहीरोज़ ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़

फिल्म 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने न सिर्फ हॉलीवुड में धमाल मचा रखी है बल्कि बॉलीवुड यानि भारतीय सिनेमा में भी तहलका मचा दिया है. भारतीय सिनेमा में ये पहली हॉलीवुड फिल्म है. जिसने अपने पहले वीकेंड पर 94 करोड़ कमा लिए थे और अब 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस फिल्म को भारत में करीब 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही इस फिल्म की बुकिंग रिलीज होने से पहले ही लोगों ने कर दी थी. इसलिए इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं. यहा तक कि फिल्म एवेंजर्स के 3डी और 4डी शो भी हाउसफुल चल रहे हैं. ये फिल्म'पद्मावत' और 'बागी 2' जैसी साल की बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है.
बता दें कि फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर को तीन अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु हैं. एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कहानी इस फिल्म के विलेन थैनॉस से शुरू होती है. जो टाइटन गृह का रहने वाला है. विलेन यानि थैनॉस को हाथ में पहनने के लिए कई सारी मणियों की खोज होती है.
मणियों की तलाश में वह कई अलग-अलग गृहों पर अपना कब्जा जमाता है. वहां जाकर रह रहे लोगों को भगाता है. यह मणियां अलग शक्तियों से भरपूर होती हैं. इन मणियों की सुरक्षा में कई सुपरहीरो एकसाथ आते हैं. इसमें आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर सभी होते हैं.
ये भी पढ़ें- confirmed: सोनम कपूर और आनंद अहूजा की वेडिंग फिक्स, आनंद को लव लेटर गिफ्ट करेंगी सोनम
First published: 2 May 2018, 11:00 IST