आखिर क्यों जयपुर में पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन, तस्वीरें हैं गवाह

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में वह पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर की सड़कों पर ऋतिक रोशन एक साइकिल पर पापड़ बेच रहे हैं. आखिर इसके पीछे का माजरा क्या है आइए जानते हैं...
दरअसल, ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी इसी फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. क्योंकि इससे पहले आपने कभी अपने इस बॉलीवुड के सबसे सेक्सी हीरो के लुक को नहीं देखा होगा.
Hard work Sweat and determination makes a superstar. You blow my mind @iHrithik #super30 pic.twitter.com/pjd8YbYvZk
— Prashant Pandey (@Tweet2Prashant) February 20, 2018
बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बहुचर्चित संस्थान पटना के 'सुपर 30' के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है. ये लेटेस्ट तस्वीरें भी उनकी इस बायोपिक फिल्म की हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म में आनंद के किरदार में ऋतिक रोशन पूरी तरह घुस चुके हैं और आनंद कुमार ने बहुत मेहनत भी की है.
#Hrithik becomes the characters he chooses to portray onscreen and #Super30 too testifies #HrithikRoshan's sky high dedication. Spotted at Jaipur pic.twitter.com/fKXSWLGcCJ
— Hrithik Inspires (@HrithikInspires) February 19, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के जयपुर में चल रही है. इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस में भी हुई है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म 'सुपर 30' का अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फिल्म 'सुपर 30' के बारे में लिखा, 'एंड द जर्नी बिगिन्स'.
And the journey begins.. #Super30 pic.twitter.com/3nJdipVUqr
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 6, 2018
फिल्म 'सुपर 30' को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं जो इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. ऐसे में देखना ये होगा कि विकास बहल आनंंद की की कहानी को बेहतर तरीके से कैसे दिखाएंगे. वहीं, जब उनसे ऋतिक रोशन के रोल के इस फिल्म में रोल करने के बारे में सवाल पूछा गया तो विकास ने कहा, ''मैंने ऋतिक का काम देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस रोल के साथ न्याय करेंगे.'
First published: 21 February 2018, 10:30 IST