रितिक रोशन की 'काबिल' फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज़

सुपरस्टार रितिक रोशन और यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'काबिल' का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. गुरुवार को रितिक ने ट्विटर पर फिल्म का एक गीत फैन्स के साथ शेयर किया.
इसके बोल हैं, "मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं." रितिक ने ट्विटर पर लिखा, "जब आपको प्यार ताकत देता है, तो आपको दुनिया में हर चीज अहम लगती है."
When love empowers you, you feel worthy of everything in the world. The #KaabilHoon video is here. https://t.co/jtsRkHQXDY
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 8, 2016
कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बदली है. इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं. फिल्म को राकेश रोशन अपने बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं और म्यूजिक राजेश रोशन का है.
'काबिल' में रितिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी. रितिक और यामी पहली बार इस फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे. जहां तक फिल्म की रिलीज का सवाल है तो इसके लिए 25 जनवरी का समय तय किया गया है. पहले यह 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी.
First published: 8 December 2016, 13:45 IST