इरफ़ान खान को हुई गंभीर बीमारी के बारे में आप कितना जानते हैं......

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार इरफान खान की बीमारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इरफान खान ने खुद अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है. शुक्रवार को इरफान खान से जुड़ी एक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन नाम का ट्यूमर है. इसके आगे इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ेगा.
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
क्या होता है एंडोक्राइन ट्यूमर
इस ट्यूमर की शुरुआत तब होती है जब शरीर की कोशिकाएं बदलती रहती हैं और बिना नियंत्रण के बढ़ती जाती हैं और एक तरह से कोशिकाओं का झुण्ड इकठ्ठा होता जाता है. ये ट्यूमर कैंसर भी बन सकता है. ये कैंसर ट्यूमर बहुत ही घातक साबित हो सकता है. क्योंकि ये ट्यूमर शरीर के अलग अलग भागों में भी फैलता जाता है.
एंडोक्राइन ट्यूमर वो है जो कि शरीर के उन भागों को प्रभावित करता है जहां से शरीर में हार्मोन्स का स्त्रावण होता है. क्योंकि एंडोक्राइन ट्यूमर उन कोशिकाओं में बनना शुरू होता है जो शरीर में हार्मोन्स के सीक्रेशन यानि स्त्रावण करती हैं. ये बीमारी इतनी घातक है की ये ट्यूमर बाद में खुद ही हॉर्मोन का स्त्रावण करने लगता है जो की शरीर को और भी अन्य घातक बीमारियों से घेर सकता है.
एंडोक्राइन ट्यूमर के भी कई प्रकार होते है.
एड्रेनल ग्लैंड ट्यूमर (Adrenal gland tumor)
कार्सिनाइल ट्यूमर (Carcinoid tumors)
आइसलेट सेल ट्यूमर (Islet cell tumor)
न्यूरो डॉक्ट्रिन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor)
पैरा थाइरॉइड ट्यूमर (Neuroendocrine tumor)
पिट्यूटरी ग्लैंड ट्यूमर (Pituitary gland tumor)