अब क्या कहेंगे ऋषि कपूर, जब रणबीर कपूर का पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन
कैच ब्यूरो
| Updated on: 27 July 2017, 14:17 IST

रणबीर कपूर का जब से कटरीना कैफ से ब्रेकअप हुआ है, तभी से उनकी जिंदगी में किसी न किसी के होने की चर्चा है. ये भी कहा गया था कि कटरीना कैफ जानती हैं कि रणबीर कपूर इन दिनों किसे डेट कर रहे हैं.
अब चर्चा है कि रणबीर कपूर इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को डेट कर रहे हैं. और उनके एक दोस्त ने ही इस ख़बर को हवा दी है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड सर्कल में रणबीर के एक दोस्त ने किसी को बताया है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को रणबीर कपूर काफी पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि माहिरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर यंग जनरेशन के एक्टर्स में सबसे प्रतिभाशाली हैं. वहीं रणबीर भी माहिरा की खूब तारीफ करते हैं. रणबीर से भी जब पूछा गया था कि उन्हें सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कौन लगती हैं, तो उन्होंने बेझिझक माहिरा खान का नाम लिया था.