रणबीर-कटरीना के ब्रेकअप के बाद शूट 'उल्लू का पट्ठा' गाना आया सामने
कैच ब्यूरो
| Updated on: 3 June 2017, 12:41 IST

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' का पहला गाना 'उल्लू का पट्ठा' शुक्रवार को रिलीज किया गया. गाने में दोनों बेहद अनोखा डांस करते नजर आ रहे हैं. गाना रिलीज होते ही यह ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड पर आ गया.
अरिजीत सिंह और निकिता गांधी द्वारा गाए इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इस गाने में जिराफ, जेब्रा और शुतुरमुर्ग भी नजर आएंगे. गाने के विडियो में कहीं गाड़ी उड़ती दिखेगी तो कहीं क्रैश होता हुआ ग्लाइडर.