'धड़क' के सामने 'सूरमा' की कमाई ने टेके घुटने, दोनों फिल्मों ने अब तक किया इतना कलेक्शन

फिल्म 'संजू' के बाद जुलाई में पहले फिल्म 'सूरमा' रिलीज हुई और फिर फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई. इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बीच महज एक हफ्ते का अंतर था. दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो ये दोनों ही फिल्में दिन पर दिन अपने कलेक्शन को बढ़ा रही हैं. हालांकि, फिल्म 'सूरमा' से ज्यादा फिल्म 'धड़क' का कलेक्शन हो गया है.
फिल्म 'धड़क' से डेब्यू कर रही एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर को इस फिल्म के बाद ऑफर की कमी नहीं रहेगी. इस फिल्म में इन दोनों की केमेस्ट्री के साथ इस दोनों की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म 'धड़क' फिल्म सैराट का हिन्दी रिमेक होने के बाद भी इसके कलेक्शन का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ ही रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर फिल्म 'सोटी' का रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया था. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और अब दूसरे वीकेंड पर 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 63 करोड़ रुपये का हो गया है.
#Dhadak biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
Week 1: ₹ 51.56 cr
Weekend 2: ₹ 11.83 cr
Total: ₹ 63.39 cr
India biz.
HIT.
इसके साथ ही अगर बात करें फिल्म 'सूरमा' की तो फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 21 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे वीकेंड पर 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके बाद अभी बीते तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 1 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे फिल्म 'सूरमा' का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये का हो गया है. इस फिल्म में सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. एक्टर दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की रियल लाइफ से प्रभावित होकर उनका किरदार निभा रहे हैं.
#Soorma biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
Week 1: ₹ 21.21 cr
Week 2: ₹ 7.05 cr
Weekend 3: ₹ 1.85 cr
Total: ₹ 30.11 cr
India biz.
दोनों ही फिल्मों ने कहीं ना कहीं अपने हिसाब से बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है लेकिन फिल्म 'धड़क' ने फिल्म 'सूरमा' को कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है. इसके बाद इस महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'साहेब,बीवी और गैंगस्टर 3' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसके आगे अगस्त में भी कई बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और इसमें देखना दिलचस्प होगा कि कलेक्शन की रेस में कौन सी फिल्म आगे जाएगी.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की 'संजू' ने तोड़ डाले सलमान की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड, अब आमिर की बारी
First published: 30 July 2018, 15:40 IST