Home »
बॉलीवुड » John Abraham Birthday Special know fact about bollywood actor John Abraham
1/8
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में एक ऐसी शख्सियत के रूप में लिया जाता है जिन्होंने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है. 17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. इंस्टाग्राम
2/8
1.जॉन अब्राहम की मां पारसी हैं और उनके पिता मलयाली, इसलिए जॉन के नाम भी दो हैं. उनका पारसी नाम फरहान है- ऐसा कहा जाता है कि पहले उनका नाम फरहान ही रखा गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम जॉन ही रख लिया. इंस्टाग्राम
3/8
2. जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग को करियर बनाते हुए कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया. इंस्टाग्राम
This is an advertisement. To view next image, click on the next button.
4/8
3. 2004 में आई फिल्म 'धूम' उनके करियर की बड़ी फिल्म थी. फिल्म में उनके बाइक स्टंटस ने सबको अपना फैन बना दिया था. इंस्टाग्राम
5/8
4. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इंस्टाग्राम
6/8
5. जॉन ने अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' के जरिए पहली बार किसी फिल्म के लिए गाना गाया है. इंस्टाग्राम
This is an advertisement. To view next image, click on the next button.
7/8
6. .जॉन ने बतौर निर्माता फिल्म 'विक्की' डोनर बनाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी. इंस्टाग्राम
8/8
7. जॉन, बिपाशा बसु के रिलेशन में 9 साल तक साथ रहे. दोनों के बीच दूरियां क्यों बनीं इसकी कोर्इ वजह सामने नहीं आर्इ. हालांकि बाद में जॉन की मुलाकात बैंकर प्रिया रूंचाल से हुई और फिर दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली. इंस्टाग्राम
बर्थडे स्पेशल: माॅडल, एक्टर होने के साथ बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं जॉन अब्राहम