कपिल शर्मा को शादी के गिफ्ट में मिला शानदार हनीमून ट्रिप, जल्द ही इस खूबसूरत जगह के लिए रवाना होगा कपल!

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं लेकिन जब से उनकी शादी हुई है तब से कपिल ज्यादा चर्चा में रहने लगे हैं. हाल ही में 2 फरवरी को कपिल शर्मा ने दिल्ली में ग्रांड रिसेप्शन दिया था जिसमें उनके राजनीति,खिलाड़ी,सिंगर्स,देश और विदेश से सभी बड़ी हस्तियों मे शिरकत की थी. इस रिसेप्शन के लिए चर्चा थी प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शिरकत कर सकते हैं लेकिन कुछ वजहों के चलते पीएम मोदी नहीं शामिल हो पाए. तो वहीं कपिल-गिन्नी के एक विदेशी मेहमान ने उन्हें शादी का एक ऐसा तोहफा दिया है जिससे कपल काफी खुश हैं और ये बेहद शानदार गिफ्ट है.
Thank u for coming brother .. lots of love always 🤗 https://t.co/l5AbMF8OZJ
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 3, 2019
जब कपिल-गिन्नी ने शादी की है तभी से उनके पास हनीमून पर जाने का समय नहीं निकल पाया है और इसकी वजह कहीं ना कहीं कपिल का शो भी है. तो वहीं कपिल-गिन्नी के इस रिसेप्शन में शामिल हुए फ्रांस के राजदूत ने अलेक्जेंडर ज़ाइगलर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,” मैं बहुत ख़ुश हुआ और उन्हें इस बात की बधाई देता हूं. दोनों को ढेरों ख़ुशियां मिले. पेरिस में हनीमून के बारे में क्या ख़याल है.”
I felt so glad and privileged to congratulate @KapilSharmaK9 and @ChatrathGinni at their wedding reception in #Delhi. Wishing you both immense happiness! What about a honey-moon in #Paris ? pic.twitter.com/HayI8Lbtgg
— Alexandre Ziegler (@FranceinIndia) February 2, 2019
अलेक्जेंडर के इस आमंत्रण का जवाब कपिल शर्मा ने तुरंत दिया और उन्होंने लिखा,” रिसेप्शन में आने और बधाई देने के लिए बहुत शुक्रिया सर. पेरिस आना बहुत अच्छा लगेगा. हम दोनों को पेरिस से बहुत प्यार है. जल्द ही इसका प्लान बनाते हैं.” जिस तरह से कपिल शर्मा ने कहा कि वो और गिन्नी प्लान करते हैं उससे लग रहा है न्यूली वेड कपल अपना हनीमून मनाने के लिए पेरिस जा सकते हैं. हालांकि, कपिल के शो भी लगातार चल रहे हैं जिससे इस ट्रिप में बाधा आ सकती है.
Thank u so much for coming n giving ur best wishes sir .. would love to visit .. we both love Paris.. will make a plan soon .. regards 🙏 https://t.co/V2A2qA7WW6
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 3, 2019
बता दें कि कपिल शर्मा के इस रिसेप्शन में शामिल हुए सभी मेहमानों की तस्वीरें कॉमेडियन ने खुद शेयर की है और इस पार्टी में शामिल होने के लिए युवराज सिंह अपनी मां के साथ, वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, सोहेल खान, गायक मिका सिंह और दलेर मेहंदी और भी कई बड़ी हस्तियां आई थी.
ये हॉट मॉडल पहनती है ऐसी अलग-अलग डिजाइन में बिकिनी, तस्वीरें देखकर आपकी उड़ जाएगी नींद
गौरतलब है कि कपिल शर्मा औऱ गिन्नी चतरथ ने 12-13 दिसंबर को अमृतसर में शादी की थी. इसके बाद कपल ने 24 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रांड रिसेप्शन दिया था. उसके पहले भी कपल एक रिसेप्शन दे चुके थे. तो अभी दिल्ली में हुआ ये रिसेप्शन कपल का तीसरा रिसेप्शन था. वहीं इन दिनों कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
First published: 6 February 2019, 9:10 IST