करण जौहर के जुड़वा बच्चों के लिए गौरी ने सजाया घर, देखें तस्वीरें
कैच ब्यूरो
| Updated on: 1 April 2017, 12:09 IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं. करण ना सिर्फ शाहरुख बल्कि उनके पूरे परिवार के काफी करीब हैं. शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने करण के बच्चों यश और रूही के लिए बेबी नर्सरी डिजाइन की है. बेबी नर्सरी की जानकारी करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दी.
My baby nursery designed by @gaurikhan with so much love and care....its my paradise!!! Love you gauri.... pic.twitter.com/2AS6OWhBtw
— Karan Johar (@karanjohar) March 31, 2017
करण जौहर के बच्चों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. उनके दोनों बच्चे प्री-मैच्योर थे, जिस वजह से वो जन्म के बाद से ही हॉस्पिटल में एडमिट थे. बच्चों को घर ले जाते हुए करण की कुछ तस्वीरें भी सामने आई.
First published: 1 April 2017, 11:15 IST