पद्मावत विवाद: जगह-जगह धधक रही है 'करणी सेना' की आग

बुधवार को करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी ने भी एक बार फिर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए काल्वी ने कहा, "चाहे कुछ हो जाए फिल्म 'पद्मावत' बैन होकर रहेगी. अगर नहीं हुई तो कर्फ्यू जैसे हालात होंगे."
We are adamant on our stand that this film #padmavaat should be banned, there should be a self imposed curfew by people: Rajput Karni Sena pic.twitter.com/dff7a9LXZe
— ANI (@ANI) January 24, 2018
बावजूद इसके फिल्म का विरोध और आगजनी कर रहे 150 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैै लेकिन फिर भी फिल्म का विरोध जारी है. वहीं, बड़े-बड़े सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है.
Lucknow: Security tightened outside Wave cinemas in the wake of protests against #Padmaavat pic.twitter.com/N7jB5g7Gwk
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2018
इस फिल्म का विरोध गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में देखा जा रहा है. फिल्म का विरोध कर रहे लोग टायरों को जलाकर सड़कों को जाम कर रहे हैं.
Protesters block Delhi-Jaipur highway agitating against #Padmaavat pic.twitter.com/mh0xJevZbg
— ANI (@ANI) January 24, 2018
यहां तक कि फिल्म के विरोध में करणी सेना के लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मथुरा के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया.
First published: 24 January 2018, 15:34 ISTProtest against #Padmavaat in Mathura, protesters stop train at Bhuteshwar railway station pic.twitter.com/UlEPjUZ4yz
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2018