बहन के साथ दुल्हन के अवतार में दिखीं कैटरीना, तस्वीर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में तो राज करती हैं. इसके अलावा कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों से भी लोगों का दिल जीत ही लेती हैं. हील ही में कैटरीना कैफ ने अपनी बहन के साथ ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसमें कैटरीना और उनकी बहन ईसाबेल दोनों ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
बता दें कि ये फोटोशूट कैटरीना और ईसाबेल ने अंग्रेजी मैगजीन 'ब्राइड्स' के लिए किया है. मैगजीन के कवर के लिए किया है. शूट की फोटो को कैटरीना कैफ और ईसाबेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ईसाबेल जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. ईसाबेल सलमान खान के साथ नहीं, बल्कि अभिनेता सूरज पंचोली के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी.
तो वहीं, कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कैटरीना कैफ की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ आई थी जिसका नाम 'टाइगर जिंदा हैं' था.
ये भा पढें- Baaghi 2 की सक्सेज के बाद दिशा पाटनी ने कहा, 500 रुपये लेकर मुंबई आई थी
First published: 2 April 2018, 15:14 IST