ब्लड कैंसर से लड़ रहीं हैं किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा-वो फाइटर हैं जल्दी ठीक होंगी

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित है.उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है. उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने दी है और दुआओं के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ' बहुत सारी अफवाहें हैं कि हालात में सुधार नहीं हो रहा है. सिकंदर और मैं सबको सूचित करना चाहते हैं कि किरण का ब्लड कैंसर डायग्नोज हो चुका है. उनका अभी ट्रीटमेंट चल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि वह समय से पहले ही ठीक हो जाएंगी. उन्हें डॉक्टरों की पूरी देखरेख में रखा गया है.'
दादा धर्मेंद्र ने पोते राजवीर की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर किया ट्वीट, बड़े बैनर से मिला ब्रेक
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ' किरण हमेमशा से फाइटर रही हैं और परिस्थितियों का डटकर सामना किया है. वह बेहद दयालु हैं. इसलिए उन्हें बहुत सारे लोगों का प्यार मिल रहा है. इसलिए आप सभी लोग प्रार्थना में दुआएं मांगते रहिए. वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और हम सभी के साथ और प्यार के लिए आभारी हैं. '
वहीं इससे पहले बीजेपी नेता अरुण सूद ने बताया था कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी. जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था. ये बीमारी बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी. इसी के चलते इलाज के लिए उन्हें 4 दिसंबर को उन्हें मुंबई के लिए जाना पड़ा था.
मां बनने के दो महीने बाद काम पर लौटी अनुष्का शर्मा, धड़ल्ले से वायरल हो रही तस्वीर
First published: 1 April 2021, 16:59 IST