मलाइका अरोड़ा ने शेयर की ऐसी वीडियो कि लोग बोले- अपनी उम्र का तो..

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में अपनी दोस्तों के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं और वहां से कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. लेकिन कुछ फैंस को उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करना रास नहीं आ रहा है और इस पर लगातार मलाइका ट्रोल किया जा रहा है. मलाइका ने कुछ दिनों पहले बिकिनी में फोटो शेयर की थी और इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था इसके बाद अब जब एक्ट्रेस ने फिटनेस का मंत्र देते हुए एक वीडियो शेयर की तो यूजर्स ने फिर से मलाइका की क्लास लगा दी और कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
मलाइका अरोड़ा ने साइकिल चलाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर और लिखा,"प्रकृति मूल्यवान है इसकी रक्षा करिए. मैंने अपने हिस्से का काम कर दिया है." बस इसके बाद ही लोगों ने उनकी जमकर उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा,'5-10 मिनट साइकिल चलाने से क्या होगा, मुंबई में तो आपको कार में ही चलना है.' यूजर्स ने लिखा,'उम्र हो गई है अब सत्संग जाया करो.'
इस हॉट एक्ट्रेस ने अपने डॉगी के साथ शेयर कर दी न्यूड तस्वीर, सोशल मीडिया पर मच गया हड़कंप
तो दूसरे ने लिखा,' ये स्लो मोशन वीडियो क्या अर्जुन बना रहा है.',अन्य ने लिखा,'मलाइका तुम अपने ड्रेसिंग सेंस से क्रांति ला रही हो.' किसी ने लिखा,'मैडम आप दिन-ब-दिन और बूढ़ी होती जा रही हो, इस तरह के कपड़े मत पहना करो.' वैसे यूजर्स तो बैठे ही स्टार्स की क्लास लगाने के लिए किसी की फिटनेस इनसे देखी नहीं जाती है.

काफी दिनों से मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरें सुर्खियों में चल रही हैं और चर्चा है कि 19 अप्रैल को कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए बोनी कपूर ने यह बयान दिया है कि यह सभी खबरें सिर्फ अफवाह है और इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है.

गौरतलब है कि साल 2016 में अरबाज और मलाइक के तलाक की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था. दोनों के तलाक के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल, मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं जहां एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज खान मॉडल जियॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. अरबाज और मलाइका बेटे अरहान के लिए अभी भी पैरेंंट के तौर पर साथ है और अरहान का दोनों ख्याल रखते हैं.
बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला के मिलने का अंदाज नहीं आया लोगों को पसंद, एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कहा..
मार्केट में लॉन्च हुई अनोखी Jeans जिसकी खूबियां और कीमत जानकर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
First published: 2 April 2019, 17:09 IST