दंगल गर्ल विवाद: 'आमिर ख़ान अब बताएं किरण का भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं?'

दंगल गर्ल जायरा वसीम को लेकर हो रहे विवाद में नई कड़ी जोड़ते हुए लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने आमिर खान की पत्नी किरण राव पर तंज कसा है. मालिनी ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आमिर खान की पत्नी के 'असहिष्णुता' के चलते भारत छोड़ने वाले विवाद पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि आमिर खान ने जायरा के लिए अपना पक्ष रखते हुए लिखा, 'मैंने ज़ायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं और कल्पना कर सकता हूं कि उसने किन हालात में ये सब लिखा होगा. ज़ायरा..मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं. अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो.'
आमिर ने इसके साथ ही यह भी लिखा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल रखें कि वह महज 16 साल की लड़की है जो अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है.
First published: 18 January 2017, 3:16 IST