कैट वॉक करते-करते मंदिरा बेदी अचानक करने लगीं ये काम, वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी हमेशा ही अपनी बॉडी और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. फिटनेस को मेनटेन रखने के लिए मंदिरा अपने बिजी शेड्यूल में भी वर्कआउट करना नहीं भूलतीं. मंदिरा के पुश-अप्स करने के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले मंदिरा बेदी का साड़ी में पुश-अप्स करने का वीडियो काफी वायरल हुआ था और कई दिनों तक इंटरनेट पर छाया रहा था.
अब मंदिरा बेदी का फैशन रैंप पर कैट वॉक करते हुए अचानक पुश-अप्स करने का वीडियो भी खूब वाटरल हो रहा हैं. एक फैशन शो इवेंट के रैंप पर मंदिरा पुश-अप्स करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में मंदिरा जिम वियर आउटफिट पहने हुए कैट वॉक करने के बाद अचानक से पुश-अप्स करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं.
साड़ी में पुश-अप्स करती हुई मंदिरा बेदी.
बता दें कि इन वीडियोज़ के साथ मंदिरा ने एक फोटो भी शेयर की हैं, जो कि फिटनेस वर्ल्ड में छाई हुई है. इस फोटो में मंदिरा अपने हाथों के बल पर खड़ी हैं. इस फोटो को शेटर करते हुए मंदिरा ने कैप्शन दिया, "मैंने स्कूल के दिनों के बाद अब हैंड पोश्चर को किया है. मुझे लगा कि इसके लिए मुझे दीवार का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन मैं 30 सेकेंड तक बिना किसी सहारे के इसे करने में सफल रहीं, मैं खुद हैरान हूं."
ये भी पढ़ें- इस एडवेंचरस सवाल का जवाब देकर सुष्मिता ने जीता था 'मिस यूनिवर्स' का ताज
First published: 21 May 2018, 16:23 IST