दुखदः टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस का निधन, 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में आई थी नजर

छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का निधन हो गया. अमिता इस शो में बुआ का किरदार निभाती थी. सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का बीती रात फेफड़े फेल होने की वजह से निधन हो गया.
खबरों के अनुसार, अमिता बीमारी की वजह से लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. बता दें कि अमिता टीवी के कई शो का हिस्सा रही हैं. उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में दादी के रोल से मिली थी. इसके अलावा उन्होंने 'डोली अरमानो की' में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी. अमिता अद्गाता ने अपनी रियल एक्टिंग के बूते सीरियल में जान डाल रखी थी और उनकी कलाकारी लोगों को काफी पसंद थी.

अमिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1965 में थिएटर से की थी. 'प्रतिज्ञा' के बाद 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में अनिता की भूमिका को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताते हुए उनकी को-स्टार अाभा परमार ने कहा कि यह बेहद दुखद है. मुझे उनसे मिलने की कई दिनों से इच्छा थी लेकिन मैं जा नहीं पाई.
ये भी पढ़ें- अब मई में रिलीज होगी जॉन अब्राहम की परमाणु
First published: 25 April 2018, 14:32 IST