400 दीयों के बीच दीपिका पादुकोण ने शुरू की ‘पद्मावती’ के घूमर सॉन्ग की शूटिंग

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की एपिक फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग की शुरुआत राजस्थान में दीपिका पादुकोण के एक डांस नंबर से की गई है. यह गाना एक घूमर सॉन्ग है, जिसे चित्तौड़गढ़ में फिल्माया जा रहा है. सेट को पारंपरिक तस्वीरों और पेंटिग्स से बिलकुल रॉयल लुक दिया गया है.
सेट की हुर्इ भव्य सजावट
सेट को रोशन करने के लिए 400 से भी ज्यादा दीयों का इस्तेमाल किया गया है. खबरों के मुताबिक किले को इस तरह से भव्य अंदाज में कभी सजावट के साथ शूट नहीं किया गया है.
तीसरी बार साथ में नजर आएंगे दीपिका-रणवीर
संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका और रणवीर तीसरी बार साथ में नजर आएंगे. इससे पहले यह दोनों स्टार्स फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आ चुके हैं.
जहां लगातार फिल्ममेकर्स यह कोशिश कर रहे हैं कि अभी फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं हो, वहीं हाल ही में रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म में अपने लुक की बहुत छोटी सी झलक फैन्स के साथ शेयर की.