Mungda song: सोनाक्षी सिन्हा ने 'मूंगड़ा' पर लगाए जबरदस्त ठुमके तो अजय देवगन हुए फिदा

'टोटल धमाल' से फरवरी महीने में सभी स्टार्स बॉक्स-ऑफिस पर धमाका करने के लिए आ रहे हैं और इससे पहले इस फिल्म का गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसके बोल है 'मूंगड़ा' है, इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं अजय देवगन उनपर फिदा होते हुए दिख रहे हैं. इस गाने में अपनी आवाज बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टंगरी,शान और सुभ्रो गांगुली दी है. इस गाने में सोनाक्षी ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इस गाने को फिल्म के लिए रिक्रिएट किया गया है इस पर सोनाक्षी ने कहा,"ये एक इत्तेफाक है कि मेरा आखिरी डांस भी हेलेन आंटी के गाने पर ही थी. फिल्म हैप्पी भाग जाएगी के चिन-चिन चू गाने में भी मैंने डांस किया था और अब इस गाने में डांस कर रही हूं.मुझे इस गाने का हिस्सा बनने के लिए बेहद खुशी है."

इस बार भी 'टोटल धमाल' की कहानी में मामला फिर से खजाना पहले लेने की होड़ का है और इसी की रेस में सभी चल पड़ते हैं. इस बार रास्ता जंगल और पहाड़ों से होकर गुजरता है जहां कई जानवर भी नजर आ रहे हैं. जंगल में मंगल और इसमें से लेना है खजाना दिलचस्प कॉमेडी के साथ लगाया गया है तड़का.
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल को देखकर पूरी दुनिया है हैरान, ऐसी हूबहू कि विराट कोहली भी हो जाएंगे कंफ्यूज
फिल्म में एक्टर्स अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर जैसे सभी बड़े सितारें आपको हंसाने-गुदगुदाने आ रहे हैं. फिल्म इस महीने 22 फरवरी को रिलीज हो रही है और इस फिल्म में करीब 26 सालों बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आने वाले हैं.
First published: 5 February 2019, 13:10 IST