नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का चौका देने वाला खुलासा, बोली- 'मैं जब प्रेग्नेंट थी तो ये अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते थे'

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी nawazuddin Siddiqui और उनकी पत्नी के बीच में काफी लंबे वक्त से अनबन चल रही है. हाल ही में एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दिकी का एक शॉकिंग बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब वो प्रेंग्नेंट थी तब नवाजुद्दीन अपनी गर्लफ्रेंड से बात किया करते थे.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान आलिया सिद्दीकी ने कहा- ' हम दोनों एक दूसरे को 2003 से जानते हैं. तब हमने साथ रहना शुरु कर दिया था. नवाज के भाई शम्स मेरे साथ रहने लगे थे. हम तीनों ने एक फिल्म में साथ में काम किया.
काम के दौरान हमें धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार हो गया.फिर हमने शादी कर ली. हमारे बीच में शुरुआत से ही प्रॉब्लम होने लगी थी. मुझे लगा था वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन 15-16 साल हो गए पर ये मेंटल टॉर्चर बंद नहीं हुआ.'
आज रिलीज होने जा रहा है दिल बेचारा का गाना 'तारे गिन', मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया शूटिंग का Video
आलिया ने आगे बताया- ' मुझे याद है कि जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी करने वाले थे, नवाज तब भी किसी और से साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थे. इस बात को लेकर हमारी शादी से पहले भी लड़ाई होती थी और बाद में भी हुई.
जब मैं प्रेग्नेंट थी अपने सारे चेकअप करवाने खुद जाती थी. मेरी डॉक्टर मुझसे कहती थी कि मैं पागल हू क्या? मैं पहली ऐसी महिला हूं जो डिलिवरी के लिए अकेली आई हूं. जब मेरा लेबर पेन शुरू हुआ तब नवाज और उनके माता-पिता वहां थे, लेकिन जब मैं दर्द में थी, तब मेरे पति मेरे साथ नहीं थे. वो फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से बातें कर रहे थे. मुझे इ. बारे में सब पता था क्योंकि मैं उनके फोन के बिल देख चुकी थी. '
आलिया के मुताबिक नवाज के भाई ने उन्हें एक्टर के फोन के बिल्स लाकर दिए थे. उन्होंने कहा- उससे मुझे पता चला था कि ये तीन चार घंटे अपनी गर्लफ्रेंड से बात किया करते थे. मेरी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें कोई इमोशनल अटैचमेंट नहीं था. इन्ही सारी वजह से मैंने नवाज को छोड़ने का फैसला किया.'
कोरोना काल पर सोनू सूद लिखेंगे किताब, माइग्रेंट वर्कर्स की सुनाएंगे कहानी
First published: 15 July 2020, 14:30 IST