फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के 'हमसफर' बने कोहली, देखें वीडियो

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ से तो हर कोई वाकिफ होगा. कम उम्र में ऊंचाइयों पर पहुंच कर नेहा ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. हमेशा तो नेहा अपने गानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से नेहा सुर्खियों में हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ और यारियां फेम हिमांश कोहली के अफेयर के चर्चे बहुत समय से है. अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है और इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने एक बयान में कहा है कि हम दोनों फिल्म यारियां के दिनों से साथ हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.
इसके आगे नेहा कहती है कि हम लोग हमसफर भी बन गए हैं क्योंकि हमारा लगभग वक्त साथ में सफर करते हुए गुजरता हैं. फिलहाल अभी नेहा ने अपने रिलेशनशिप पर कंफर्म मुहर न लगाते हुए बताया हैं कि वो दोस्ती के रिश्ते में ही खुश हैं और अभी नेहा और हिमांश इसे आगे नहीं ले जाना चाहते हैं.

बता दें हिमांश कोहली और सिंगर नेहा कक्कड़ की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी. नेहा ने हिमांश की डेब्यू फिल्म 'यारियां' के लिए गाना भी गाया था. इस फिल्म में नेहा ने हनी सिंह के साथ मिलकर 'ब्लू है पानी पानी' गाने को आवाज दी थी.
इसके अलावा इन दोनोंं ने जो भी साथ में फोटो शेयर किए उसमें हैशटैग लगाया है Nehansh. इसके मायने ये हैं कि नेहा और हिमांश. गौरतलब है कि ऐसा ही हैशटैग विराट और अनुष्का के लिए चला था. #Virushka
सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सांग 'ओ हमसफर' 17 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में नेहा हिमांश के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक सांग है और इसे नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है फिलहाल नेहा का पूरा फोकस इसी प्रोजेक्ट पर है.
ये भी पढ़ें- सन्नी लियोनी की शादी के जोड़े में फोटो सामने आई, लग रही हैं बेहद खूबसूरत
First published: 12 April 2018, 12:28 IST