कोहली को डेट कर रही हैं हॉट सिंगर नेहा कक्कड़!

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इस साल एक और नया कपल मिल सकता है, जिसके काफी हद तक चांस हैं. दरअसल, ये खबर फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ से जुड़ी हुई है क्योंकि इन दिनों एक बॉलीवुड एक्टर के साथ उनकी करीबियां बढ़ने की खूब चर्चा हो रही है. अगर ये सच है तो फिर एक बात साफ है कि जल्द एक और कपल इस इंडस्ट्री को मिलेगा.
इसके बाद आपके मन में ये उत्सुकता बड़ गई होगी कि आखिर कौन है ये बॉलीवुड एक्टर जिसके साथ नेहा कक्कड़ की करीबियां बढ़ती जा रही हैं. तो देर न करते हुए बता देते हैं कि ये एक्टर एक हिट फिल्म दे चुका है, जिसके साथ काला चश्मा, लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल जैसे कई हिट सॉन्ग गाने वाली नेहा कक्कड़ को देखा जा रहा है.

दरअसल, फिल्म 'यारियां' के फेम एक्टर हिमांश कोहली के साथ नेहा कक्कड़ इन दिनों अच्छा वक्त बिता रही हैं. दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी यही कुछ बयां कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फन मोमेंट्स स्पेंट करते हैं और उसकी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते आ रहे हैं.
न्यू इयर पार्टी से लेकर वेलैंटाइन्स डे जैसे तमाम मौके पर दोनों साथ नजर आए हैं. यहां तक कि कई बार दोनों ने पार्टियों और आउटिंग की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस बात से साफ है कि दोनों एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ लिए बैठे हैं.
ये भी पढ़ेंः The Voice India Kids 2: मानसी ने जीता खिताब, मुंबई जाने के लिए गांव वालों ने दिए थे पैसे
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनोंं ने जो भी साथ में फोटो शेयर किए उसमें हैशटैग लगाया है Nehansh. इसके मायने ये हैं कि नेहा और हिमांश. गौरतलब है कि ऐसा ही हैशटैग विराट और अनुष्का के लिए चला था. #Virushka
यहां तक कि टेडी डे के मौके पर नेहा कक्कड़ ने एक बड़े टेडी के साथ उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली को टैग भी किया था.
बता दें हिमांश कोहली और सिंगर नेहा कक्कड़ की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी. नेहा ने हिमांश की डेब्यू फिल्म 'यारियां' के लिए गाना भी गाया था. इस फिल्म में नेहा ने हनी सिंह के साथ मिलकर 'ब्लू है पानी पानी' गाने को आवाज दी थी.
First published: 12 March 2018, 14:46 IST