नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी, वायरल हुईं वीडियो और तस्वीरें

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ neha kakkar इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने रोहन के साथ गुरुद्वारे में शादी रचाई.
रोहनप्रीत और नेहा की गुरुद्वारे वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. शादी में नेहा और रोहनप्रीत कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए.
वायरल हो रहीं शादी की वीडियो में नेहा ने लाइट कलर का आउटफिट चुना है. वीडियो में नेहा का फुल लुक हालांकि साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन जितना भी दिखाई दे रहा है नेहा उसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.


बताते चलें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की खबरें लंबे वक्त से बज था. सोशल मीडिया पर नेहा की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके अलावा संगीत सेरेमनी के डांस वीडियोज ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
जिनमें नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत के साथ स्टेज पर डांस कर रही हैं. नेहा इस दौरान हाथों में लाल रंग का चूड़ा भी पहले हुए हैं. दोनों इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में नेहा ने व्हाइट कलर का टॉप और रेड स्कर्ट पहनी हुई है. इस गैटप में नेहा का लुक देखने लायक है. इसके अलावा रोहनप्रीत सिंह के साथ रोमांटिक डांस वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बताते चलें कि नेहा और रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी के जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, जिसमें उनका लुक वाकई में देखने लायक था.
लाल चूड़ा पहनकर नेहा कक्कड़ ने स्टेज पर रोहनप्रीत के साथ किया डांस, वीडियो वायरल
First published: 24 October 2020, 16:58 IST