नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड ने किया रिएक्ट, बोले- खुश हूं

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ neha kakar इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन नेहा की शादी की खबरों पर लोग अपना अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
हाल ही में इस खबर पर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि वो नेहा की शादी की खबर को लेकर काफी खुश हैं. क्योंकि अब नेहा ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया है.
हाल ही में एक न्यूज एंजेसी को दिए गए इंटरव्यू में हिमांश कोहली ने कहा- ' अगर नेहा वास्तव में शादी कर रही हैं, तो मैं उनके लिए काफी खुश हूं. वो अपने जिंदगी में आगे बढ़ रही है, उनके पास कोई है और ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.'
Bigg Boss 14: शो में होने वाली है गौतम गुलाटी की एंट्री, आने वाला है नया ट्विस्ट
बताते चलें कि हिमांश और नेहा कक्कड़ ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था. दोनों ने 2014 से 2018 तक साथ रहे थे. दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो पर भी काम किया था. नेहा ने एक रियलिटी शो के दौरान हिमांश को लेकर खुलासा किया था.
वहीं नेहा की उनके दोस्त रोहनप्रीत की शादी की खबरों पर रोहनप्रीत के मैनेजर ने कुछ ही कहा है. उनके मुताबिक ये इसलिए हो रहा है कि दोनों ने हाल ही में एक गाना साथ में गाया है. जिसके चलते उनका नाम साथ में जोड़ा जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि रोहन अभी शादी का प्लान नहीं कर रहे हैं.
वहीं इसके पहले सोशल मीडिया नेहा और रोहनप्रीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें रोहनप्रीत नेहा को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेहा की शादी की खबरों नें तेजी पकड़ ली.
First published: 6 October 2020, 11:57 IST